उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ 'ऑपरेशन लंगड़ा' और 'ऑपरेशन खल्लास' अभियान जारी है. पिछले आठ वर्षों में पुलिस और अपराधियों के बीच 14,973 मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें 239 अपराधी मारे गए और 30,694 गिरफ्तार किए गए. इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है, जहां 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.