ब्राजील के उत्तर में मराजो द्वीप है. इस द्वीप का आकार करीब-करीब स्विट्जरलैंड जितना है. यहां पर पुलिसिंग का तरीका ऐसा है जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. मराजो द्वीप की मिलिट्री पुलिस सड़कों और खेतों में घोड़े या गाड़ियों पर गश्ती नहीं करती. बल्कि ये एशियन वाटर बफैलो (Asian Water Buffalo) की सवारी करते हुए पेट्रोलिंग करती है.