हिमाचल- उत्तराखंड में आसमानी आफत से भीषण तबाही का दौर जारी है. पिछले 48 घंटे में हिमाचल में 9 तो उत्तराखंड में 14 लोगों की हुई मौत. वहीं हिमाचल में कल स्पीति की पिन घाटी में अचानक बादल फटने से सैलाब आ गया. इस सैलाब में एक महिला चपेट में आ गई. देखें 100 शहर 100 खबर.