जमीन विवाद में रिश्ते तार- तार, शख्स ने भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के चिरुबेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते 35 साल के नामजंग मुंडा ने अपने बड़े भाई एन एम मुंडा और भाभी शोभा मुंडा की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. मामला जमीन विवाद से उपजे पारिवारिक संघर्ष का है.

Advertisement
जमीन विवाद में शख्स ने भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट (Photo: ai image) जमीन विवाद में शख्स ने भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट (Photo: ai image)

aajtak.in

  • सुंदरगढ़ ,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 57 साल के एन एम मुंडा और उनकी 50 साल की पत्नी शोभा मुंडा   के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात जिले के बिश्रा प्रखंड के चिरुबेड़ा गांव में हुई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गांव के 35 साल के नामजंग मुंडा ने भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई एन एम मुंडा और भाभी शोभा की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नामजंग को गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

बता दें कि जमीन जायदाग के चलते रिश्तों को छलनी करता ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जब भाई- भाई के दुश्मन बन गए तो कहीं किसी ने पैसों के लालच में अपने मां बाप तक को मौत के घाट उतार दिया.

हाल में मध्य प्रदेश के विदिशा से ऐसी ही खबर सामने आई जहां एक बुजुर्ग महिला को उसके ही दो बेटों मे जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर जान ले ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement