महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार... रोकने में छूट गए लोगों के पसीने, 45 मिनट देरी से चलीं ट्रेनें

रेलवे ट्रैक पर अचानक कार आ जाने की वजह से सभी ट्रेनें रुकी रहीं. इनमें बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. करीब 45 मिनट देरी से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई.

Advertisement
रेलवे ट्रैक पर महिला ने चलाई कार. रेलवे ट्रैक पर महिला ने चलाई कार.

अब्दुल बशीर

  • रंगारेड्डी,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

तेलंगाना के रंगारेड्डी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के शंकरपल्ली में एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी. इसके चलते रेल सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गईं.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिली कि एक महिला कोंडाकल रेलवे गेट और शंकरपल्ली के बीच रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा रही है. रेलवे कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला ने तेज रफ्तार में पटरी के बीचोबीच कार चलाना जारी रखा. इससे रेलवे अधिकारियों की सांसें फूल गईं. किसी बड़े हादसे की आशंका के मद्देनजर ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन को आनन-फानन में रोकना पड़ा.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों को महिला को कार से उतारने, उसकी गाड़ी को पटरियों से हटाने और ट्रेन को फिर से शुरू करने से पहले ट्रैक की सुरक्षा चेक करने में लगभग 30 मिनट लगे. 

वहीं, हंगामा तब और बढ़ गया जब रेलवे कर्मचारियों ने महिला के हाथ में एक 'चॉकलेट' जैसी चीज देखी, जिससे कर्मियों में घबराहट और चिंता बढ़ गई. देखें Video:- 

इसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. महिला और कार को जैसे तैसे ट्रैक से हटाया गया. शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि महिला शराब के नशे में हो सकती है. पूरी जांच चल रही है और आगे अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि अचानक कार आ जाने की वजह से ट्रैक पर सभी ट्रेनें रुकी रहीं. इनमें बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. करीब 45 मिनट देरी से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement