Video: बैंड-बाजा, घोड़ी-बग्गी और कूलर... इस स्पेशल बारात पर टिक गई हर नजर

इंदौर में एक अनोखी बारात देखने को मिली. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने बारात में कूलर देखे. इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा थी. किसी ने इस अनोखी बारात का वीडियो बनाकर लिया, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
इंदौर में अनोखी शादी. इंदौर में अनोखी शादी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनोखी बारात देखने को मिली. एक होटल व्यवसायी की बारात में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने बारात में कूलर देखे. इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा थी. किसी ने इस अनोखी बारात का वीडियो बनाकर लिया, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र का है. 11 जून को होटल व्यवसाई सुधांशु रघुवंशी की शादी थी, जिसे यादगार बनाने और बारातियों को राहत देने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई थी. 

Advertisement

दरअसल, देश के तमाम हिस्सों की तरह इंदौर में भी इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका असर शादियों में भी दिखने को मिल रहा है. होटल व्यवसायी सुधांशु ने बताया कि उसकी शादी की बात चल रही थी. तभी उसे इस बात का एहसास हुआ कि भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अगवानी के समय बारातियों को दिक्कत न हो, इसलिए बारात में बैंड बाजा, घोड़ी-बग्गी के साथ ही कूलर की भी व्यवस्था की.

ठंडी हवा के झोंकों के साथ निकली बारात 

इसके बाद बारात में 11 फुल साइज कमर्शियल कूलर लगाए गए. कुलर्स में बाकायदा स्कूटर के पहिए वाली ट्रॉली फिट की गई. फिर सभी कूलर में पानी भरने के बाद ठंडी हवा के झोंकों के साथ बारात निकाली गई. जो कि इमली नगर से होते हुए करीब चार घंटे बाद शादी स्थल रामबाग पहुंची. बारात में सभी बाराती कूलर की ठंडी हवा में नाचते-गाते रहे.

Advertisement

देखिए वीडियो...

अनोखी बारात पर टिक गई हर नजर

इस दौरान जिसने भी अनोखी बारात देखी, उसकी नजरें इस पर टिक गईं. इसके साथ ही लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में भी शेयर किया. शादी के बाद दुल्हे ने अपनी एयर कूल्ड बारात के बारे में बताया कि उनकी बारात की काफी चर्चा हो रही है. इस वजह से दुल्हन के परिवार वाले भी काफी खुश हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement