MP: चुनाव आयोग ने 55 जिलों में SIR अभियान किया शुरू, कांग्रेस भड़की; बोली- EC बना BJP की कठपुतली

MP बीएलओ ने मंगलवार से घर-घर जाकर गणना फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है और हर घर में तीन अनिवार्य दौरों में से पहला दौरा पूरा कर लिया है. इसके बाद फॉर्मों की जांच की जाएगी और 9 दिसंबर को मसौदा मतदाता सूची जारी की जाएगी.

Advertisement
भोपाल में घर-घर जाकर सत्यापन करते BLO (Photo:PTI) भोपाल में घर-घर जाकर सत्यापन करते BLO (Photo:PTI)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

चुनाव आयोग (EC) ने मध्य प्रदेश के 55 जिलों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू कर दिया है. विपक्षी कांग्रेस ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया.

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन ने बताया कि SIR के शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश में मतदाता सूचियों को अपडेट और वेरिफाई करने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य भर के 65,014 मतदान केंद्रों पर एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (BLO) तैनात किया गया है, जो घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे.

Advertisement

एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएं. चुनाव आयोग ने 4 नवंबर से मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों में एसआईआर शुरू करने की घोषणा की है.

इस पहल के तहत, BLO घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता गणना प्रपत्र प्रदान करेंगे. आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची को अपडेट करने और त्रुटियों को सुधारने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है.

चुनाव आयोग के अनुसार, दावे और आपत्तियां 8 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी और 31 जनवरी तक सभी दावों का निपटारा होने के बाद, 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया जल्दबाजी में की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा की "कठपुतली" बन गया है और सत्तारूढ़ दल के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एसआईआर का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है और विपक्षी दल को इस प्रक्रिया का स्वागत करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में एसआईआर के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई और बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारियों की जानकारी दी गई.

खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य है कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बने रहें, जबकि अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement