लाड़ प्यार में बच्चे को दी जैली, खाते ही डेढ़ साल के मासूम की मौत... मध्यप्रदेश में डराने वाला मामला

सीहोर में जैली खाने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मासूम बच्चे के परिजन ने उसे लाड़ प्यार में एक जैली (मीठी गोली) खाने के लिए दे दी. खाते समय जैली बच्चे के गले में अटकने उसकी मौत हो गई.

Advertisement
डेढ़ साल के मासूम की जैली खाने से मौत डेढ़ साल के मासूम की जैली खाने से मौत

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में जैली खाने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मासूम बच्चे के परिजन ने उसे लाड़ प्यार में एक जैली (मीठी गोली) खाने के लिए दे दी. खाते समय जैली बच्चे के गले में अटकने उसकी मौत हो गई. डेढ़ साल के बच्चे की मौत के मामले ने हर माता-पिता को झकझोर कर रख दिया है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि बच्चे के लिए लाड़ प्यार ही उसकी मौत का कारण बन जाएगा.

Advertisement

जिले के ग्राम जहांगीर पुरा में करण सिंह लोधी और उनका परिवार अपने डेढ़ साल के बेटे आयुष से दुलार करते थे. एक परिजन ने उसको खुश करने के लिए उसको जैली खाने को दी. आयुष ने जैसे ही उसे खाया वह अचानक रोने लगा और जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करने लगा. बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी.

परिवार के लोग आयुष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया है की जैली बच्चे के गले में अटक गई थी. उसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और आखिरकार दम घुटने से उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है.

जिला अस्पताल के प्रवीर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैली खाने से बच्चे की मौत का मामला आया है. सभी माता पिता को बच्चों का ध्यान रखना चाहिए. छोटे बच्चों को चिपचिपी या सख्त चीजों से दूर रखना चाहिए नहीं तो वह उनकी मौत का कारण बन सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement