'साहित्य आजतक' के अंतिम दिन आदर्श गौरव और राजश्री देशपांडे जैसे सितारे इवेंट में जमकर मस्ती करते दिखे. साहित्य के मंच पर इन कलाकारों ने ना सिर्फ अपने दिल की बात कही, बल्कि सिंगिंग और डांसिंग टैलेंट से सभी को सरप्राइज भी किया.
जब किरदार के लिए आदर्श ने धोए बर्तन
आदर्श गौरव को 'द व्हाइट टाइगर', 'मॉम', 'गन्स एंड गुलाब' और 'हॉस्टल डेज' जैसी बेहतरीन फिल्मों-सीरीज के लिए जाना जाता है. इवेंट में जब आदर्श से पूछा गया कि उन्हें कौन सा रोल निभाते हुए सबसे ज्यादा मजा आई. बलराम हलवाई या मोहित चड्ढा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'बलराम हलवाई मेरा फेवरेट कैरेक्टर है.'
आदर्श बताते हैं- बलराम हलवाई के किरदार में मेरे पास ज्यादा सीन थे. मुझे बहुत कुछ करने को मिल रहा था. जब मुझे ये कैरेक्टर ऑफर हुआ, तो उस मैं अपने दोस्त के साथ उसके गांव झारखंड चला था. वहां मैं 20 दिन रहा. गांव में रहकर मैंने समझा कि वहां के लोग किस तरह जिंदगी जीते हैं. झारखंड से लौट कर मैं दिल्ली वापस आया. साकेत कोर्ट के बाहर रेहड़ी पर काम किया. मैं वहां प्लेट धोता. झाड़ू लगाता था. मैंने ये सब सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि मैं अपने किरदार को समझना चाहता था. ताकि उसके साथ न्याय कर सकूं.
श्रीदेवी से है ये खास कनेक्शन
आदर्श ने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम किया था. श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- श्रीदेवी बहुत रिजर्व इंसान थीं. वो अपनी दुनिया में रहना पसंद करती थीं. मैंने जब उन्हें बताया कि मेरी मातृ भाषा तेलुगू है, तो वो बहुत खुश हो गई थीं. मैं जब उन्हें तेलुगू में जवाब देता था, तो वो बहुत खुश हो जाती थीं. वो बहुत टैलेंटेड थीं. आज के समय में जब महिलाओं के लिए इतने मजबूत किरदार लिख रहे हैं, तो उनका होना जरूरी था. अगर वो होतीं, तो पता नहीं क्या कमाल कर देतीं.
बेहतरीन सिंगर भी हैं आदर्श
आदर्श एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं. वो कहते हैं कि 'मेरा पहला प्यारा सिंगिंग है. मैंने चार साल की उम्र से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहा हूं.' उन्होंने 'मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो', 'शाम भी कोई' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
छोटे शहर की लड़की कैसे बनी एक्ट्रेस
राजश्री देशपांडे 41 साल की हैं. हिंदी सिनेमा में उन्हें 'सेक्सी दुर्गा', 'किक', 'तलाश', 'सेक्रेड गेम्स' और 'ट्रायल बाय फायर' जैसी दमदार मूवीज-सीरीज के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस बनने से पहले राजश्री ने लॉ की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने एडवरटाइजमेंट में नौकरी की. करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा- जब छोटे शहर से होते हैं, तो आपको लगता है पढ़ाई करनी है, शादी और बच्चों होने के बाद आराम से लाइफ जीनी है. पर मैंने इसका उल्टा किया.
'एडवरटाइजमेंट की जॉब में मैं पैसा कमा रही थी, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा, तो बहुत कुछ मिसिंग था. इसलिए मैं जॉब छोड़कर मुंबई आ गई. मैं औरंगाबाद से थी. पुणे से पढ़ाई की और मुंबई आकर एक्टिंग की. ये सब करने में मुझे बड़ा मजा आया.' राजश्री ने फीमेल सेंट्रिक किरदारों पर बात करते हुए कहा कि 'फीमेल सेंट्रिक रोल पहले भी थे. पर हमारी इंडस्ट्री में हर दिन कई बदलाव होते हैं.'
किसानों के लिए काम करती हैं राजश्री
राजश्री बताती हैं कि एक्टिंग के अलावा वो NGO चलाती हैं. किसानों की मदद करती हैं. इसके अलावा उन्हें ट्रैवल करना भी काफी पसंद है. वो बताती हैं- मैंने कम पैसों में पूरी दुनिया देखी है. राजश्री से जब पूछा गया कि उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा देश कौन लगा? तो उन्होंने कहा कि 'मेरा भारत महान'. राजश्री कहती हैं कि 'कई बार अपने सपने पूरे करते हुए मुश्किलें भी आती हैं. मैंने जब सेक्सी दुर्गा की, तो उसे लेकर काफी विवाद हुआ. FIR भी की गई, लेकिन जब मुश्किल पार कर आगे बढ़ते हैं, तभी कुछ कर पाते हैं.'
इवेंट से जाते हुए आदर्श और राजश्री ने लाउनी पर डांस करके धूम मचा दी.
aajtak.in