आप भी रात भर बदलते हैं करवटें, सुकून की नींद के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स 

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी और गहरी नींद बेहद जरूरी होती है. लेकिन आजकल के समय में कई लोगों को रात में अच्छी नींद लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपको अच्छी नींद लेने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
गहरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स (Photo: Freepik) गहरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पानी और भोजन के अलावा नींद की भी जरूरत होती है लेकिन कई लोगों को रात में सुकून से सोना नसीब नहीं होता जिसके कारण वो देर रात तक बिस्तर पर बार-बार करवटें बदलते रहते हैं. इसका असर काफी बुरा पड़ता है जिसकी वजह से व्यक्ति सुबह कमजोर और थका हुआ महसूस करता है. अगर आप भी रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं तो आपको इन ट्रिक्स को जरूर अपनाना चाहिए.

Advertisement

अच्छी और गहरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

रात को गहरी नींद लेने के लिए आपके लिए अपने रूटीन में कुछ बदलाव करना काफी मददगार हो सकता है.

1-सोने और जागने का एक निश्चित समय तय करें 

नींद के लिए सबसे पहले हर दिन एक ही समय पर सोएं और जागें. इससे आपके शरीर की बॉडी क्लॉक सही रहती है और आपको तय समय पर नींद आनी शुरू हो जाती है.

2- सोने से पहले की दिनचर्या को सुधारें

अगर आपको अच्छे से सोना है और सही टाइम पर उठना है तो सोने से लगभग एक घंटा पहले मोबाइल, लैपटॉप और टीवी जैसी चीजें खुद से दूर कर दें. इनकी नीली रोशनी आपकी नींद को डिस्टर्ब करती है. 

3- खाने-पीने का ध्यान रखें 

सोने से कुछ घंटे पहले हैवी डिनर करने से बचें. हमेशा सोने से पहले कम से कम 3 से 4 घंटे पहले डिनर करने की आदत बनाएं , इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है.

Advertisement

4-रात में कैफीन से बचें

चाय और कॉफी जैसी चीजें कैफीन से भरपूर होती हैं जो आपकी नींद को बाधित कर सकती हैं.

5- तनाव को कम करें 

तनाव या चिंता नींद में खलल डालता है इसलिए सोने से पहले तनाव देने वाली चीजों या विचारों से दूर रहें. योग और ध्यान जैसी चीजों से मन को शांत करने की कोशिश करें.

6- सोने के लिए अच्छा माहौल है जरूरी

अगर आपका बेडरूम साफ-सुथरा, आरामदायक और शांत होगा तो आपको अच्छी तरह सोने में मदद मिलेगी. सोने का कमरा ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां अंधेरा रहे, इससे आपकी नींद डिस्टर्ब नहीं होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement