मोटापा कम करने के लिए करें ये एक काम, एक महीने में पतली होगी कमर

आजकल के दौर में हर कोई मोटापे से परेशान है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोग तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. मोटापा ना केवल पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि कई बीमारियों को भी दावत देता है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

आज के समय में बहुत सारे लोग मोटापे का शिकार हैं. वजन घटाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन कई बार वजन घटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप पेट की चर्बी और मोटापे से परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मॉर्निंग रूटीन में की जाने वाली चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको फिट बना सकती हैं.

Advertisement

अगर आपका सुबह का रूटीन हेल्दी रहता है तो आप खुद को फिट रख सकते हैं. हेल्दी मॉर्निंग रूटीन न सिर्फ आपके दिमाग बल्कि स्वस्थ शरीर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. अपने मॉर्निंग रूटीन में वजन घटाने की कुछ सरल आदतें शामिल करने से आपको तेजी से फैट बर्न करने में मदद मिल सकती है. यहां हम आपको तीन ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी वजन कम करने में मदद कर सकती हैं.

प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट करें
नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है और जब वजन घटाने की बात आती है तो नाश्ता इसमें अहम किरदार अदा कर सकता है. सुबह हेल्दी चीजें खाकर आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है. नाश्ते में हमेशा प्रोटीन से भरपूर चीजें खाएं क्योंकि प्रोटीन वजन घटाने के लिए काफी जरूरी होता है. यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है और एनर्जी भी देता है.

Advertisement

अच्छी नींद लें
हेल्दी मॉर्निंग के लिए अच्छी नींद लेना जरूरी है. आप किस समय जागते हैं, इससे ज्यादा जरूरी है कि आप कितने समय सोते हैं. हालांकि सुबह जल्दी उठना एक प्रोडक्टिव दिन की शुरुआत कर सकता है, अगर आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो आपको वजन कम करने में दिक्कतें हो सकती हैं. कम नींद वजन बढ़ने का एक बड़ा कारक है. ये आपके भूख हार्मोन को बढ़ा सकता है और आप ना चाहते हुए भी कुछ ना कुछ खाने लगते हैं जिससे आपका वजन बढ़ता है. इसलिए हमेशा आठ घंटे की अच्छी नींद लें.

हाइड्रेट रहें
 वजन घटाना है तो खूब पानी पिएं. हाइड्रेटेड रहने से आपका पाचन तेज रहता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है और आपका वजन काबू में रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement