UP: मोहर्रम जुलूस में ड्यूटी पर जा रही महिला कॉन्स्टेबल अचानक बेहोश होकर गिरी, मौत

यूपी के फतेहपुर जिले में तैनात महिला कॉन्स्टेबल की मोहर्रम ड्यूटी में जाते समय अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महिला कॉन्स्टेबल साल 2020 में पुलिस में भर्ती हुई थी. कॉन्स्टेबल अलीगढ़ जिले की रहने वाली थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
घटना की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी. घटना की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी.

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोहर्रम ड्यूटी पर जा रही महिला कॉन्स्टेबल की अचानक मौत हो गई. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मामले की गहनता से जांच करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

महिला थाने में तैनात कांस्टेबल बेबी पाल अलीगढ़ जिले की रहने वाली थीं. बेबी की नियुक्ति साल 2020 में महिला कॉन्स्टेबल के पद पर हुई थी. कॉन्स्टेबल बेबी की ड्यूटी मोहर्रम जुलूस में लगाई गई थी. ड्यूटी पर जाते समय अचानक कॉन्स्टेबल बेहोश होकर गिर गईं.

Advertisement

इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में एसपी राजेश सिंह ने कहा कि महिला थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की मोहर्रम जुलूस में ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पर जाते समय वह बेहोश होकर गिर गईं. इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. कॉन्स्टेबल के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement