Video: तेज रफ्तार ट्रेन के सामने Instagram Reel बना रहा था युवक, टक्कर लगते ही हवा में उछला फिर...

काजीपेट में रेलवे ट्रैक के पास 17 साल का युवक रील (Reel) बनाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. जैसे ही ट्रेन युवक के पास पहुंची, उससे टकराती हुई आगे निकल गई. युवक झटके से रेलवे ट्रैक के पास जा गिरा. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

अब्दुल बशीर

  • काजीपेट,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

तेलंगाना के काजीपेट में तेज रफ्तार ट्रेन के पास इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) बनवाना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, युवक चलती ट्रेन को अपने बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था. तभी स्टंट के दौरान ट्रेन की टक्कर से वो हवा में उछल गया और रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. युवक का वीडियो उसी का दोस्त बना रहा था.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल युवक को तुंरत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. युवक की पहचान 17 साल के अक्षय राज के रूप में हुई. अक्षय वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, अक्षय अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास 'रील' बनाने के लिए आया था. जैसे ही दोस्त ने वीडियो बनाना शुरू किया, अक्षय रेलवे ट्रैक के पास खड़ा हो गया. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आई. अक्षय इस बात से बिल्कुल अंजान था कि यह रील बनाना उसे कितना भारी पड़ने वाला है.

जैसे ही ट्रेन अक्षय के नजदीक पहुंची, उसे टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. अक्षय झटके से रेलवे ट्रैक के पास गिर गया. उसे काफी चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज जारी है. बता दें, घटना 4 सितंबर की है.

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत
इससे पहले बिहार के कटिहार में भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां चलती ट्रेन के सामने रील्स बनाना दो लड़कों को महंगा पड़ गया. दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत इलाके की है. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था.

राजधानी एक्सप्रेस ने रौंद डाला
जानकारी के मुताबिक, 18 साल का मोहम्मद बरगद और 15 साल का मोहम्मद मुस्तकीम अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालते थे. एक दिन दोनों ने रेलवे ट्रैक के सामने रील बनाने की योजना बनाई. दोनों ने राजधानी एक्सप्रेस के आने के कुछ मिनट पहले ट्रैक पर दौड़ लगानी शुरू की. पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ये रील दोनों के जीवन का आखिरी रील साबित हुई. राजधानी एक्सप्रेस ने दोनों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement