TDP के एक और नेता ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल हुए MLC सतीश प्रभाकर

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. टीडीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन कर लिया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रभाकर को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Advertisement
टीडीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर BJP में शामिल (ANI) टीडीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर BJP में शामिल (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. टीडीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन कर लिया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रभाकर को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा 25 जून को बीजेपी में शामिल हो गए थे. अंबिका कृष्णा एलुरु से विधायक रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

Advertisement

अंबिका कृष्णा अभी एपी फिल्म, थिएटर, टेलीविजन कार्पोरेशन के चेयरमैन पद पर कार्यरत हैं. वैसे कुछ समय से वे पार्टी से दूरी बनाए हुए ही थे. उनके पार्टी छोड़ने की बात से टीडीपी में अफरातफरी मची हुई है. कुछ ही दिन पहले टीडीपी के जीतने वाले सात विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात पता चली है.

टीडीपी के राज्यसभा में चार सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इनमें वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जीएम राव शामिल हैं. दरअसल इन नेताओं ने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जब बीजेपी से सहमति मिली तो उन्होंने प्रस्ताव पारित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement