हरियाणा: मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये

करनाल के तरावडी में मुख्यमंत्री के काफिले से दुर्घटना में मारे गए सतपाल के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. मृतक के भाई ने 5 लाख रुपये को नाकाफी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हादसे के बाद रुकना चाहिए था.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फाइल फोटो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फाइल फोटो

aajtak.in

  • हरियाणा,
  • 03 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

करनाल के तरावडी में मुख्यमंत्री के काफिले से दुर्घटना में मारे गए सतपाल के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. मृतक के भाई ने 5 लाख रुपये को नाकाफी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हादसे के बाद रुकना चाहिए था.

हादसे की खबर मीडिया में आते ही अधिकारियों की नींद खुल गई और बिना देर किए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई बड़े अधिकारी मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इस मौके पर विज ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे में बताया गया होता तो वो जरूर रुकते. ये जांच का विषय है कि उन्हें बताया गया था या नहीं.

Advertisement

उन्होंने ये बात मृतक के भाई के जरिए उठाए गए सवाल के बाद कही. आपको बता दें कि मृतक सतपाल के भाई कर्मवीर ने कहा कि हादसे के बाद अगर मुख्यमंत्री रुक जाते तो इससे हमारा हौसला बढ़ता. साथ ही कर्मवीर ने मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये के एलान को भी नाकाफी बताया और कहा कि इतने 4 बच्चों का गुजारा कैसे होगा.

गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले ने सोमवार रात नेशनल हाईवे पर एक युवक को कुचल दिया, जिसने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह हादसा चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे खट्टर के काफिले को हाईवे पर एस्कार्ट कर रही नेशनल हाईवे पीसीआर की गाड़ी से हुआ. हादसे में कार का ड्राइवर और इंचार्ज भी जख्मी हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement