Newswrap: पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे से भड़का चीन, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के अरूणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया है. उसने कहा है कि भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो सीमा प्रश्न को जटिल बनाती हो. वहीं भारत ने चीन के विरोध पर कड़ा ऐतराज जताया है. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. 

Advertisement
चीन ने पीएम के दौरे का किया विरोध (फोटो- Reuters) चीन ने पीएम के दौरे का किया विरोध (फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के अरूणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया है. उसने कहा है कि भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो सीमा प्रश्न को जटिल बनाती हो. वहीं भारत ने चीन के विरोध पर कड़ा ऐतराज जताया है. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. पढ़ें, शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- चीन ने पीएम नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे का किया विरोध, भारत का पलटवार

चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के अरूणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया है. उसने कहा है कि भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो सीमा प्रश्न को जटिल बनाती हो. वहीं भारत ने चीन के विरोध पर कड़ा ऐतराज जताया है. भारत ने पलटवार करते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

2- यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, सहारनपुर समेत तीन शहरों में अब 98 की मौत

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 98 हो गई है.

3- अमेरिका से इलाज करवाकर दिल्ली लौटे जेटली, अब संभालेंगे पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी

Advertisement

इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली दिल्ली लौट आए हैं. एक हफ्ते पहले ही उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बताया था कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और जल्द ही देश लौट जाएंगे.

4- SC की टिप्पणी पर बोलीं मायावती- कटी पतंग न बने मीडिया और बीजेपी

बसपा शासनकाल में यूपी के पार्कों में लगाई गई मूर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शनिवार को मायावती ने कहा कि सदियों से उपेक्षित दलित, पीड़ित, शोषित और पिछड़े महापुरुषों के लिए हमने बड़े और भव्य स्थल बनवाए.

5- अप्रैल में आएगी राहुल गांधी की बायोपिक, टीजर हुआ रिलीज

लोकसभा चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं की बायोपिक निर्माण की प्र‍क्र‍िया तेज हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक चर्चा हैं, अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement