जमातियों पर लगा कोरोना फैलाने का आरोप, क्या दूसरों की जान बचाने को आएंगे आगे?

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने अपने जमाती साथियों को चिट्ठी लिखकर एक पैगाम दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी जमाती कोरोना पॉजिटिव थे और अब ठीक हो गए हैं और क्वारनटीन हैं वो अपना खून कोरोना के मरीजों के लिए दें ताकि प्लाज्मा थेरेपी से उनका इलाज हो सके. ऐसे में क्या जमात के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाएंगे?

Advertisement
तबलीगी जमात मामला (फाइल फोटो- Aajtak) तबलीगी जमात मामला (फाइल फोटो- Aajtak)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

  • तबलीगी जमात पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप
  • मौलाना साद अब लगातार कर रहे हैं जमातियों से अपील

देशभर में इस समय कोरोना वायरस का संकट है. देश के कई हिस्सों में कोरोना के मरीजों की संख्या फैलाने का आरोप तबलीगी जमात पर लगाया जा रहा है. ऐसे में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने अपने जमाती साथियों को चिट्ठी लिखकर अपना पैगाम दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी जमाती कोरोना पॉजिटिव थे और अब ठीक हो गए हैं और क्वारनटीन हैं वो अपना खून कोरोना के मरीजों के लिए दें ताकि प्लाज्मा थेरेपी से उनका इलाज हो सके. ऐसे में क्या जमात के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाएंगे?

Advertisement

कोरोना वायरस फैलाने के आरोपों से घिर तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने मंगलवार को एक ऑडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके जमात के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के अन्‍य लोगों से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें. इस ब्‍लड प्‍लाज्‍मा से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

मौलाना ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने और तबलीगी जमात के कुछ अन्य सदस्यों ने खुद को क्‍वारनटीन किया हुआ है. खुद को क्‍वारनटीन में रखे ज्यादातर सदस्यों में कोराना वायरस की जांच में कोई संक्रमण नहीं पाया गया है लेकिन जो संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर का इलाज चल रहा है और कुछ तो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

मौलाना साद ने कहा कि एकमात्र संदेश जो मरकज द्वारा दिया जाता वह प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश है. उन्होंने आहे कहा कि हम सभी आदम की औलाद हैं. इसलिए ऐसे वक्त में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देशभर में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप तबलीगी जमात पर लगाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तबलीगी जमात का हवाला देते हुए कहा था कि पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेश से आए यात्रियों के चलते कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े. ऐसे में सवाल है कि तबलीगी जमात के लोग मौलाना साद की आपील पर अमल करते हुए कोरोना संक्रमित दूसरे अन्य लोगों की जान बचाने के लिए अपना खून देंगे?

हालांकि, मोलाना साद की ब्‍लड प्लाज्मा की अपील को लेकर मुस्लिम समुदाय और नेता ट्वीट कर रहे हैं. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने भी ट्वीट करते हुए जमातियों से मद के लिए सामने आने की बात कही है. इसके अलावा भी मुस्लिम संगठन से जुड़े हुए लोगों ने इस अपील पर अमल करने की बात कही है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जमात पर कोरोना फैलाना जाने के आरोपों के सवाल पर भी मौलाना साद ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह एक साजिश लग रही है. अतीत में कई मामले गवाह हैं जहां एक व्यक्ति को पर दोषी बनाया गया, लेकिन बाद में न्यायालयों द्वारा तथ्यों के आधार पर वे बरी हो गए. उन्होंने कहा कि देश की न्यायिक प्रणाली में उन्हें पूरा विश्वास है और लोगों के सामने सच्चाई जरूर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement