तेलंगाना के सीएम ने 5 करोड़ के चढ़ावे के बाद अब दान की 'सोने की मूंछ'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर कुरावी वीरभद्रा स्वामी मंदिर में 'सोने की मूंछ' दान दी. इसे स्थानीय भाषा में 'बंगारू मीसालू' कहा जाता है. दो दिन पहले राव ने तिरुपति में भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पांच करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए थे. उस वक्त राव पर सरकारी फंड का बेजा इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे.

Advertisement
राव ने दो दिन पहले भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पांच करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए थे राव ने दो दिन पहले भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पांच करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए थे

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर कुरावी वीरभद्रा स्वामी मंदिर में 'सोने की मूंछ' दान दी. इसे स्थानीय भाषा में 'बंगारू मीसालू' कहा जाता है. दो दिन पहले राव ने तिरुपति में भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पांच करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दान किए थे. उस वक्त राव पर सरकारी फंड का बेजा इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे.

Advertisement

महबूबाबाद जिले में स्थित कुरावी वीरभद्र स्वामी मंदिर में मुख्यमंत्री राव अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे. उन्होंने मंदिर में जो 'सोने की मूंछ' दान दी, उसकी कीमत 75,000 रुपये बताई जा रही है. इस मंदिर में जाने से पहले राव कीसारा के एक प्रसिद्ध शिव मंदिर में भी गए और वहां पूजा-अर्चना की.

तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर में बुधवार को राव ने स्वर्ण आभूषण दान किए थे, तो बताया गया था कि उन्होंने तेलंगाना राज्य बनने पर भगवान वेंकेटेश्वर का आभार जताने के लिए ऐसा किया. मुख्यमंत्री राव ने तेलंगाना आंदोलन के वक्त ये शपथ ली थी कि तेलंगाना राज्य बनने पर वह स्वर्ण आभूषण दान देंगे.

वहीं राव के विरोधियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अपनी निजी मान्यताओं को पूरा करने के लिए जनता के पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement