जिस महिला को कई दिनों से खोज रही राजस्थान पुलिस, उसने की धूमधाम से शादी

जिस बर्खास्त पुलिसकर्मी को राजस्थान पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही है, उसकी शादी का वीडियो का सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
सीमा जाखड़ की शादी की तस्वीर सीमा जाखड़ की शादी की तस्वीर

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • तस्करी केस में बर्खास्त की गई सीमा
  • सीमा को कई दिनों से तलाश कर रही पुलिस

जिस बर्खास्त पुलिसकर्मी को राजस्थान पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही है, उसकी शादी का वीडियो का सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, जोधपुर संभाग के सिरोही जिले क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुई सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. 

सिरोही पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. इस बीच रविवार देर रात सीमा जाखड़ की बड़े धूमधाम के साथ शादी हुई. शादी में बड़ी संख्या में गेस्ट भी आए, सीमा जाखड़ ने जमकर डांस भी किया, लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी. ऐसे में अब राजस्थान की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे.

Advertisement

क्या है मामला

शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में सीमा जाखड़ शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में आई लेकिन वह नहीं मिली, जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर रस्में निभा रही थी.

गौरतलब है कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की दर्ज की थी, उसमें ही वह आरोपी  है. जांच में साबित हो गया है कि सीमा जाखड़ सहित चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्कर को भगाया था, जिसके लिए दस लाख रुपए की डील हुई.

इसके चलते सीमा सहित चार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके साथ ही चारों पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही थी. सीमा जाखड़ की भी तलाश पुलिस कर रही है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी. इस बीच सीमा की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डांस कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement