Punjab: जन्मदिन की पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

जीरकपुर के ढकोली इलाके के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक ने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी विक्रम शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अन्य युवकों की पहचान और हथियारों के लाइसेंस की जांच में जुटी है.

Advertisement
पार्टी में ताबड़तोड़ 5 से 7 राउंड फायरिंग की.  (Photo: Screengrab) पार्टी में ताबड़तोड़ 5 से 7 राउंड फायरिंग की. (Photo: Screengrab)

कमलजीत संधू

  • मोहाली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर शहर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान की गई हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. वायरल वीडियो में युवकों को खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए देखा गया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है, खासकर तब जब यह सब एक भीड़-भाड़ वाली पार्टी में हुआ.

Advertisement

घटना जीरकपुर के ढकोली इलाके के पिकासा होटल की बताई जा रही है. यहां 16 जुलाई की रात एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी के दौरान विक्रम शर्मा नामक व्यक्ति दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ 5 से 7 राउंड फायरिंग करता नजर आया. यह खतरनाक करतूत पार्टी में शामिल अन्य लोगों की जान के लिए खतरा बन गई थी. कुछ लोग डरकर पीछे हटते नजर आए, लेकिन आरोपी युवक फायरिंग करता रहा.

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस केस में मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला, अरुणाचल प्रदेश के BJP विधायक समेत तीन को 2 साल की जेल

वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे जन्मदिन के केक काटने के दौरान आरोपी हथियार लहराता है और फायरिंग करता है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जीरकपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम शर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कबी ये बात

एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की खुशी जाहिर करने के लिए हथियारों का इस तरह इस्तेमाल करना कानून का उल्लंघन है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल हुए हथियार लाइसेंसी थे या नहीं. बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं और पुलिस सख्ती से निपटने का मन बना चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement