हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी लगना चाहिए NSA: अकाल तख्त जत्थेदार हरप्रीत सिंह

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो लोग देश में हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, उन पर NSA के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उनकी तरफ से राज्य सरकार को 24 घंटे का एक अल्टीमेटम भी दिया गया है. गिरफ्तार हुए युवकों की रिहाई की मांग की गई है.

Advertisement
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (फेसबुक) अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (फेसबुक)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृपताल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जमीन पर मुस्तैदी से लगी हुई है. कई दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन उसके कई दूसरे साथियों को पकड़ा गया है. अब इन सभी आरोपियों को खालिस्तान समर्थक बताया जा रहा है, इसी वजह से देश में इस खालिस्तान आंदोलन को लेकर भी फिर सियासत गरम हो गई है. इस सियासत पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने नाराजगी जाहिर कर दी है.

Advertisement

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस देश में लाखों लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. जो भी लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए. उन पर भी NSA के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. अगर उन पर एक्शन होगा तो हम भी परिणाम भुगतने को तैयार रहेंगे. हरप्रीत सिंह ने मांग की है कि पंजाब के जिन भी नौजवान युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. यहां तक कहा गया है कि अगर पंजाब के नौजवानों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन कूटनीतिक तरीके से उचित जवाब दिया जाएगा. अभी के लिए अकाल तख्त ने पंजाब पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर 24 घंटे में गिरफ्तार किए गए युवकों को नहीं छोड़ा गया तो आगे के एक्शन प्लान पर तैयारी की जाएगी.

Advertisement

बातचीत के दौरान हरप्रीत सिंह ने ये भी बताया है कि बैसाखी के बाद वे अपनी मुहिम को लेकर चर्चा करने वाले हैं. वे सिर्फ देश में नहीं पूरी दुनिया को बताएंगे कि उनके लोगों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है. वैसे इससे पहले भी हरप्रीत सिंह का बयान चर्चा में रहा था. उन्होंने अमृतपाल को पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठा दिए गए थे और कहा गया था कि इतनी बड़ी फोर्स एक शख्स को क्यों नहीं पकड़ पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement