हड़ताल के बीच पेट्रोल लेने पहुंचा युवक, रेट को लेकर होने लगी बहस तो पंप मालिक ने मार दी गोली

पंजाब के फरीदकोट में एक युवक हड़ताल के बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा. इस दौरान  रेट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच पंप मालिक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक को गोली मार दी.यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
पेट्रोल पंप मालिक ने चलाई गोली. (Video Grab) पेट्रोल पंप मालिक ने चलाई गोली. (Video Grab)

प्रेम पासी

  • फरीदकोट,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए कतार लगी थी. इसी बीच फरीदकोट के एक गांव औलख में तेल भरवाने आए युवक से पेट्रोल पंप के मालिक की कहासुनी हो गई. इस दौरान पंप के मालिक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया. इससे गोली युवक के पैर में लग गई और वह घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कल देर रात की है. पेट्रोल पंप पर तेल लेने वालों की लंबी कतार लगी थी. इस दौरान गांव औलख में फरीद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचे एक युवक की पेट्रोल पंप मालिक से तेल के रेट को लेकर बहस हो गई. इसके चलते विवाद के बीच पंप मालिक ने युवक पर फायर कर दिया. इससे गोली युवक के पैर में लग गई और वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक के परिजनों ने कहा कि उन्हें कल गेहूं में छिड़काव करना था, इसलिए तेल की जरूरत थी. बेटा औलख गांव के पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने पहुंचा था. वहां पेट्रोल के रेट को लेकर पंप कर्मियों से बहस हो गई. इस दौरान पंप मालिक ने बेटे को गोली मार दी. पंप मालिक ने करीब 5 गोलियां चलाईं. इस दौरान बेटे अमरेंद्र सिंह के पैर में गोली लग गई.

Advertisement

घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने क्या बताया?

पीड़ित युवक के परिजनों ने कहा कि गोली लगने के बाद अमरेंद्र घायल होकर गिर गया. इसके बाद उसे सिर पर पाइप और पिस्तौल की बट से वार भी किया गया. बेटे को जान से मारने की कोशिश करने वाले पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हमें न्याय चाहिए.

गोली कांड के बारे में जांच अधिकारी क्या कहा?

इस मामले में जांच अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव औलख के पेट्रोल पंप पर गोली चली है. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पास के गांव घानीवाला के एक युवक अमरेंद्र सिंह के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल में भर्ती कराया गया. घायल युवक का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहली जांच में यही सामने आ रहा है कि गोली चलने का कारण तेल भरवाने को लेकर रेट ज्यादा मांगने बहस हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement