दिल्ली की चांदनी चौक सीट से BJP के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरा संवाद मेरे लोगों से बना रहे, उसके लिए मैं अपनी लोकसभा में फुटपाथ पर अपनी टेबल लगाऊंगा. इसकी शुरुआत चांदनी चौक घंटा घर से करूंगा.मैं हर वार्ड में रोस्टर के हिसाब से पटरी पर बैठकर अपना काम करूंगा.