त्रिपुरा में TMC को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल बासित खान ने दिया इस्तीफा

टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल बासित खान ने राज्य प्रभारी को लिखे पत्र में कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से टीएमसी के त्रिपुरा उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा देता हूं. इससे दो दिन पहले ही पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक को हटा दिया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस बिखर गई है. यहां एक बार फिर पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीते दिनों टीएमसी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक को हटा दिया था. उसके बाद अब पार्टी के सीनियर लीडर और प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल बासित खान ने इस्तीफा दे दिया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  

Advertisement

टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल बासित खान ने राज्य प्रभारी को लिखे पत्र में कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से टीएमसी के त्रिपुरा उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा देता हूं. बता दें कि खान त्रिपुरा के उत्तरी जिले के सीनियर नेता है. इससे दो दिन पहले ही पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक को हटा दिया था. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 सितंबर को प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं और इन दोनों को पार्टी में शामिल करा सकते हैं. 

सुबल भौमिक को पार्टी ने हटाया था 

इससे पहले टीएमसी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करके सुबल भौमिक को त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त करने की घोषणा की गई थी. इसमें लिखा था कि राज्य समिति, राज्य युवा समिति, राज्य महिला समिति, राज्य अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ और राज्य अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अन्य सभी सदस्य यथावत अपने पद पर बने रहेंगे.  

Advertisement

सुष्मिता देव संभालेंगी जिम्मेदारी

प्रेस रिलीज में बताया गया था कि राज्य में जब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक राज्य प्रभारी राजीव बनर्जी और राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव पार्टी का कामकाज संभालेंगे. 

(इनपुट- ऋतिक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement