कांग्रेस पार्टी ने CWC की बैठक 10 मई को बुलाई, चुनावी नतीजों और कोरोना पर होगी चर्चा

हाल ही में हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. असम और केरल में वापसी की उम्मीद लगाए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में खाता तक नहीं खुला था.

Advertisement
कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक 10 मई को होगी. (फाइल फोटो) कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक 10 मई को होगी. (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • कांग्रेस पार्टी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई
  • चुनावी नतीजों और कोरोना पर होगी चर्चा
  • असम और केरल में कांग्रेस को जोर का झटका

पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों और कोरोना से बिगड़े हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक 10 मई को होगी. 10 मई को यह बैठक लगभग 11 बजे होगी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले ही कांग्रेस पार्टी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि पार्टी इन नतीजों को स्वीकार करती है. कार्यसमिति की बैठक में चुनाव में हुए गलतियों को सुधारने के लिए हार की वजह पर समीक्षा होगी. इसके अलावा इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर पैदा हुए हालात पर चर्चा की जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. असम और केरल में वापसी की उम्मीद लगाए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में खाता तक नहीं खुला था.पुडुचेरी में कुछ समय पहले सत्ता में होने के बाद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. तमिलनाडु में द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली. पांच राज्यों में हुए चुनाव में तमिलनाडु में ही कांग्रेस को राहत की सांस मिलती दिखाई दी. 

गौरतलब है कि बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में स्टालिन के मजबूत होने से साफ हो गया है कि एक ओर जहां सूबों में कांग्रेस का सियासी आधार लगातार घट रहा है, तो दूसरी ओर क्षेत्रीय पार्टियां व उनके नेता राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्षी राजनीति में उसकी जगह के लिए बड़ा खतरा बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस अपनी बैठक में किस नतीजे पर पहुंचती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement