आपने कई तरह के मैजिक देखे होंगे, टीवी पर, सड़कों पर, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक मैजिक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और इस वीडियो में मैजिक का पर्दाफाश भी किया गया है. जी हां दो डिब्बों में बंद करके इंसान को बीच से कैसे काटा जाता है, आज इस मैजिक की पोल हम खोलने जा रहे हैं.