अमेरिका द्वारा भारत पर 25% से बढ़ाकर 50% टैरिफ लगाने के दिन, देश में स्वदेशी आंदोलन की प्रासंगिकता पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश के किसानों और लोगों के हित के विरुद्ध कुछ नहीं करेंगे. बाबा रामदेव ने बताया कि 1905 में शुरू हुए स्वदेशी आंदोलन में वे 30 वर्षों से लगे हैं और आरएसएस की भी इसमें बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देने की बात कही. देखें क्या बोले बाबा रामदेव.