नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा में इंडिगो कंपनी के संकट पर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि इस संकट के पीछे इंडिगो के आंतरिक रोस्टर की समस्या है और डीजीसीए हर जरूरी कदम उठा रही है. इंडिगो के सीईओ को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और इसका कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.