कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा है और पाकिस्तान के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई की मांग उठ रही है. पूरा देश सरकार और सेना के साथ है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने का आग्रह कर रहा है, जिसे आतंकवादियों का गढ़ बताया गया है.