देशभर में जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के बाद उत्सव का माहौल है. एमओएस फाइनेंस पंकज चौधरी ने बताया कि देश की पूरी जनता बेहद खुश है. हालांकि, पुराने एमआरपी को लेकर कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं, जिन्हें दूर करने की बात कही गई है. पंकज चौधरी का मानना है कि इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और देश की आर्थिक व्यवस्था में वृद्धि होगी.