इस मॉनसून में हिमालय क्षेत्र के राज्यों में भारी तबाही हुई है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड का करीब 22 फीसदी हिस्सा हाई लैंडस्लाइड ज़ोन में है, जबकि 32 फीसदी मध्यम और 40 फीसदी कम खतरे में है. लद्दाख और नागालैंड के 21-21 फीसदी हिस्से पर भी यही संकट मंडरा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में इस बार इतनी तबाही क्यों?