बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है. ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे. बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है. देखें वीडियो.
BJP has announced the names of observers in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. After the approval of the BJP high command, the names of CM can be announced by Sunday. Watch the video.