भारत आज अपना 93वां वायुसेना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर यह उत्सव मनाया गया. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिससे पाकिस्तान अभी भी संभल नहीं पाया है. पाकिस्तान को लगातार यह डर सता रहा है कि भारत फिर हमला न कर दे. इसी बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें देने का फैसला किया है, जबकि चीन बांग्लादेश को फाइटर जेट बेच रहा है.