'देवी आ गई है, श्राप देकर कर दूंगी अंधा', इतना सुनते ही गांव से बैरंग भागे बिजली अधिकारी

बिजली विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो उनकी गाड़ी के आगे एक महिला बैठ गई और हिलने लगी. महिला ने इसी दौरान कहा कि उसपर देवी आ गई है और वो श्राप देकर सभी का अंधा बना देगी.

Advertisement
महिला ने कहा श्राप देकर कर दूंगी अंधा महिला ने कहा श्राप देकर कर दूंगी अंधा

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • भरतपुर में महिला का ड्रामा देखकर डर से भागे बिजली अधिकारी
  • महिला ने कहा, आ गई है देवी, श्राप देकर कर दूंगी अंधा

राजस्थान के भरतपुर में एक गांव में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची टीम के साथ जो हुआ वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जब बिजली बिल की राशि वसूलने डिस्कॉम की टीम पहुंची तो गाड़ी के सामने बैठ गई.

इतना ही नहीं गाड़ी के सामने बैठी महिला ने डिस्कॉम की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं देवी हूं और यदि आप लोगों ने कार्रवाई की तो मैं श्राप देकर सभी को अंधा कर दूंगी. 

Advertisement

महिला में देवी आत्मा के आने के ड्रामे को देखकर डिस्कॉम की टीम बगैर कार्रवाई किए ही गांव से भाग गयी. यह मामला बयाना तहसील के वैसोरा गांव का है जहां बीते दिन यानी 26 फरवरी को डिस्कॉम की टीम ग्रामीणों से बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची थी.

गांव में करीब 8 से 10 घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं पर करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया था जिस पर कार्रवाई करने के लिए डिस्कॉम की टीम गांव पहुंची थी. बकाया राशि वसूल करने के लिए टीम को बिजली का कनेक्शन काटना था लेकिन गांव की महिलाएं वहां जमा हो गई और कार्रवाई का विरोध करने लगी. 

इसी दौरान एक महिला डिस्कॉम की गाड़ी के आगे जमीन पर बैठ गई और ड्रामा करने लगी और कहने लगी की उसमें देवी आ गई है. महिला ने बिजली विभाग टीम के सभी लोगों से कहा कि आप लोग भाग जाओ नहीं तो सभी को श्राप देकर अंधा कर दूंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement