बर्थडे पर देश के नाम कोई संदेश? सोनिया गांधी बोलीं- वंदे मातरम्...

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर कांग्रेस ने कहा कि सोनिया के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल पार्टी का मार्गदर्शन किया, बल्कि मनरेगा और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे ऐतिहासिक अधिकार-आधारित कानूनों के माध्यम से भारत को बदल दिया.

Advertisement
CPP ऑफिस में सोनिया गांधी ने काटा केक. (photo: ITG) CPP ऑफिस में सोनिया गांधी ने काटा केक. (photo: ITG)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 79 वर्ष की हो गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं, उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में केक भी काटा.

वहीं, जब मंगलवार शाम को संसद भवन परिसर से बाहर निकलते वक्त मीडिया ने सोनिया से पूछा कि वह अपने जन्मदिन पर देशवासियों को क्या मैसेज देना चाहती हैं. इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'वंदे मातरम्... जय हिंद.' और इसके बाद वह आगे बढ़ गईं.

Advertisement

CPP ऑफिस में काटा केट

सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर संसद भवन स्थित सीपीपी कार्यालय में कांग्रेस सांसदों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और केक काटा. केक काटने के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी डिंपल यादव तथा कांग्रेस और सपा के अन्य सांसद मौजूद थे.

कांग्रेस ने सोनिया गांधी के इस कथन को पोस्ट किया, 'हम सब मिलकर समुद्र जितनी गहरी और आसमान जितनी ऊंची किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है.' कांग्रेस ने कहा कि उनके शब्द उस शक्ति, गरिमा और गरिमा को पूरी तरह दर्शाते हैं जो वे सार्वजनिक और निजी जीवन में समान रूप से धारण करती हैं.

कांग्रेस ने कहा, 'उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल कांग्रेस का मार्गदर्शन किया, बल्कि ऐतिहासिक अधिकार-आधारित कानूनों: मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से भारत को बदल दिया. इनसे लाखों लोगों को रोजगार, आशा, शिक्षा, आवाज और सम्मान मिला.'

Advertisement

इसमें कहा गया है कि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता देश भर में लाखों लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है.

हर दिन प्रेरित करता है धैर्य

कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी का धैर्य और समर्पण पार्टी को हर दिन प्रेरित करता है. इसमें कहा गया, 'गहरे सम्मान, प्रशंसा और प्रेम के साथ, हम सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अच्छे स्वास्थ्य और अनंत आनंद की कामना करते हैं.'

आपको बता दें कि सोनिया गांधी कांग्रेस की सबसे लंबे वक्त तक अध्यक्ष रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. मौजूदा वक्त में वह कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के साथ-साथ राज्यसभा सांसद भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement