संसद टीवी लॉन्च, PM मोदी बोले- संसदीय व्यवस्था में एक और अहम अध्याय जुड़ा

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनल्स की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए रिवोल्यूशन ला रही है.

Advertisement
संसद टीवी लॉन्च (PTI) संसद टीवी लॉन्च (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • PM ने वेंकैया नायडू, ओम बिरला के साथ किया संसद टीवी लॉन्च
  • 'बदलते समय में मीडिया और चैनल्स की भूमिका भी तेजी से बदली'
  • भारत के लिए लोकतंत्र केवल व्यवस्था नहीं बल्कि एक विचारः PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संयुक्त रूप से संसद टीवी लॉन्च (Sansad TV Launch) करने के बाद कहा कि देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा.

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम संसद टीवी लॉन्च (Sansad TV Launch) कर दिया. संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संसद टीवी लॉन्च  कर दी गई. इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मिलकर संयुक्त रूप से संसद टीवी को लॉन्च किया. संसद टीवी का गठन लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय करके किया गया है.

नई आवाज के रूप में काम करेगाः PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि आज का दिन हमारी संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है. आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का एक ऐसा माध्यम मिल रहा है जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- अलीगढ़ के मुस्लिम ताले वाले थे मेरे पिता जी के दोस्त...PM मोदी ने सुनाया किस्सा

उन्होंने कहा कि बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनल्स की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए रिवोल्यूशन ला रही है. ऐसे में ये स्वाभाविक है कि हमारी संसद से जुड़े चैनल भी इन आधुनिक व्यवस्थाओं के हिसाब से खुद को ट्रान्स्फॉर्म करें.

आज लॉन्च की गई संसद टीवी

लोकतंत्र हमारी जीवन धाराः PM मोदी

लोकतंत्र और भारत के बीच गहरे संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है, एक विचार है. भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संवैधानिक स्ट्रक्चर ही नहीं है, बल्कि वो एक स्पिरिट है. भारत में लोकतंत्र, सिर्फ संविधाओं की धाराओं का संग्रह ही नहीं है, ये तो हमारी जीवन धारा है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है, अलग-अलग विषयों पर बहस होती है तो युवाओं के लिए कितना कुछ जानने सीखने के लिए होता है. हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण की, बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि संसद टीवी पर जमीनी लोकतंत्र के रूप में काम करने वाली पंचायतों पर भी कार्यक्रम बनाएं जाएंगे. ये कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र को एक नई ऊर्जा और नई चेतना देंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement