पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बीच PM मोदी ने रद्द किया तीन देशों का दौरा

पीएम मोदी का विदेशी दौरा रद्द करने के पीछे की वजह के बारे में साफ साफ तौर से कुछ नहीं गया है. लेकिन यह फैसले ऐसे वक्त में लिया गया है, जब इंडियन आर्मी के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर: PTI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पाकिस्तान पर भारत के द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप की अपनी महत्वपूर्ण आगामी यात्रा रद्द कर दी है. पीएम मोदी की तीन देशों- क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा निर्धारित थी, जिसमें कई तरह के प्रोग्राम्स शामिल थे. हालांकि, पीएम मोदी का विदेशी दौरा रद्द करने के पीछे की वजह के बारे में साफ साफ तौर से कुछ नहीं गया है. लेकिन यह फैसले ऐसे वक्त में लिया गया है, जब इंडियन आर्मी के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है.

Advertisement

इस पहले रद्द हुई थी रूस की यात्रा

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अपनी यात्रा भी रद्द कर दी थी. पीएम मोदी 9 मई को मास्को में विजय दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे. इस दिन रूस नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाएगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व एक अलग स्तर पर किया जाएगा. मास्को के रेड स्क्वायर में आयोजित होने वाली वार्षिक परेड द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की याद में आयोजित की जाती है.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले में हमारे भाइयों की हत्या का जवाब', अमित शाह की पाकिस्तान को दो टूक

पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है.

Advertisement

भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था." वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement