पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में एक्शन, देश से बाहर निकाले गए राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानी

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर यूपी की योगी सरकार ने राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाल दिया है. सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक बच गया है जिसे पुलिस 30 अप्रैल को सीमा के पार छोड़ देगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

Advertisement
पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया बाहर पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया बाहर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रह रहे लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 24 घंटे के भीतर राज्य से निष्कासित कर दिया है. 

सरकार के बयान के अनुसार, केवल एक पाकिस्तानी नागरिक बचा हुआ है जिसे 30 अप्रैल को वापस भेजा जाएगा. इस प्रक्रिया के दौरान उसे पुलिस और खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इतनी तेजी से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की है. हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित किया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजने के निर्देश दिए थे. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए.

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस टीमों को व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और तेजी से कार्रवाई की गई.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर कदम उठाए गए. उन्होंने कहा, "स्थानीय पुलिस टीमों ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को बॉर्डर तक पहुंचाकर उन्हें वापस भेजा है. केवल एक नागरिक बचा है, जिसे 30 अप्रैल को देश से बाहर कर दिया जाएगा.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement