यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज अलीगढ़ के नरौरा घाट पर किया जाएगा. रेलवे को 36 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को उन मसलों पर बोलने से बचने की सलाह दी है जिनपर उनके पास अधूरा ज्ञान है.
1- आज पंचतत्व में विलीन होंगे कल्याण सिंह, पैतृक गांव से निकलेगी अंतिम यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करेगी. अहिल्याबाई स्टेडियम से पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास अतरौली के गांव मढ़ौली और वहां से नरौरा घाट जाएगी. अलीगढ़ से नरौरा की दूरी लगभग 50 किमी है. अंतिम यात्रा में सीएम योगी सहित प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी स्वतंत्र देव भी शामिल होंगे. फूलों से सजाए गए वाहन से शव यात्रा गांव जाएगी. शव यात्रा करीब 2 से 3 घंटे में अतरौली निवास पहुंचेगी. इसके बाद केएमबी इंटर कॉलेज में अतरौली की जनता के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद नरौरा घाट अंतिम यात्रा निकलेगी जो दोपहर 3 बजे तक वहां पहुंचेगी.
2- रेलवे को हुआ 36,000 करोड़ रुपये का भारी घाटा, जानें क्या है वजह?
भारतीय रेलवे (Indian Railway) को कोविड महामारी के दौरान (Covid-19 pandemic) के दौरान 36,000 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है. रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने यह दावा किया है. दानवे महाराष्ट्र के जालना रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अंडरब्रिज के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेलवे को 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
3- कश्मीर और इंदिरा गांधी पर विवादित पोस्ट, सिद्धू के सलाहकारों को CM अमरिंदर ने दी नसीहत
सिद्धू के सलाहकर मलविंदर माली ने कश्मीर और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादित पोस्ट शेयर किए हैं. एक तरफ कश्मीर को उन्होंने अलग देश बता दिया तो वहीं इंदिरा गांधी का एक आपत्तिजनक स्केच सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब इन्हीं बातों से नाराज होकर सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को खास सलाह दे डाली है. कैप्टन ने कहा है कि डॉक्टर प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली सिर्फ PPCC अध्यक्ष को सलाह दें तो बेहतर है. उन्हें उन मुद्दों पर बिल्कुल भी बोलने की जरूरत नहीं है जिनके बारे में या तो उन्हें आधा अधूरा ज्ञान है या फिर उन्हें कुछ भी नहीं मालूम है.
4- तालिबान के खिलाफ उठे हथियार, बगलान प्रांत में 300 तालिबानियों को मारा-कई कैद
अफगानिस्तान में फिर अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रहे तालिबान को पंजशीर के लड़ाकों से तगड़ी टक्कर मिल रही है. तालिबान विरोधी फौजें उसके लड़ाकों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं. एक तरफ पंजशीर में दोनों पक्षों को मुकाबला चल रहा है तो दूसरी तरफ बगलान प्रांत में तालिबान को बड़ा झटका लगा है. दावा किया गया है कि एक हमले में यहां 300 तालिबानी मार गिराए गए हैं, जबकि कई को कैद कर लिया गया है.
5- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, एक सप्ताह में 80 पैसे सस्ता हुआ डीजल, जानें पेट्रोल के रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 23 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमत (Fuel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
aajtak.in