मणिपुर को लेकर RSS नेता का फर्जी फोटो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी के वायरल वीडियो मामले में आरएसएस नेता और उसके बेटे का फर्जी फोटो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है. इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.

Advertisement
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में RSS नेता की फर्जी फोटो वायरल मणिपुर वायरल वीडियो मामले में RSS नेता की फर्जी फोटो वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी और उन्हें कपड़े उतारकर परेड कराने में आरएसएस के एक नेता और उनके बेटे का हाथ बताते हुए फोटो वायरल की जा रही है. पुलिस ने रविवार की रात इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. 

इस फोटो को कुछ लोगों ने ट्विटर और फेसबुक समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था. मणिपुर पुलिस ने एक बयान में बताया कि साइबर अपराध पुलिस स्टेशन को एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी से रिपोर्ट मिली थी कि उनकी और उनके बेटे की फोटो को दो महिलाओं की परेड के वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ अपराध में सीधे तौर पर शामिल होने के कैप्शन के साथ वायरल की जा रही है. इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है.  

Advertisement

बयान में कहा गया है कि उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबर फैलाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.  

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा तनाव  

मणिपुर में 4 मई का एक वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को तनाव और बढ़ गया, जिसमें कुकी समुदाय की महिलाओं को मैतेई समुदाय के पुरुषों के एक समूह ने नग्न परेड कराया और उनके साथ दरिंदगी की.  

PM मोदी ने कहा- मेरा दिल पीड़ा और गुस्से से भरा है 

मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है. उन्होंने संसद परिसर में कहा कि मैं लोकतंत्र के इस मंदिर के सामने खड़ा हूं तो मेरा दिल पीड़ा और गुस्से से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति और दृढ़ता से काम करेगा. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.  

Advertisement

तीन मई से शुरू हुई थी हिंसा 

मणिपुर में तीन मई को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से अबतक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. दरअसल मैतेई समुदाय की एसटी में शामिल होने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था, जिसके बाद से ही हिंसा शुरू हो गई थी.  

मणिपुर में 53 फीसदी मैतेई समुदाय  

मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या करीब 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी 40 प्रतिशत हैं, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement