हरियाणा में 49 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य... आम आदमी पार्टी ने तैयार की अभियान की रूपरेखा

प्रेस वार्ता में हरियाणा में शुरू किए गए 'परिवार जोड़ो अभियान' के बारे में भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि,  अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी. लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने की प्रेसवार्ता आम आदमी पार्टी ने की प्रेसवार्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा और प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए साथ ही पार्टी की रणनीति शेयर की. डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि भिवानी में 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने उन्हें संगठन की जानकारी दी. 

Advertisement

'परिवार जोड़ो अभियान' की दी जानकारी
प्रेस वार्ता में हरियाणा में शुरू किए गए 'परिवार जोड़ो अभियान' के बारे में भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि,  अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी. लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी और दिल्ली व पंजाब की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. 

'प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में लगी हुई है. उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक पार्टी नहीं है, आम आदमी पार्टी एक मूवमेंट है. ये मूवमेंट, इट्स मूवमेंट फॉर द पीपल्स, बाय द पीपल्स है. उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी के 4000 पदाधिकारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता ऐसे हैं जो बिना पद के भी कार्य कर रहे हैं. परिवार जोड़ो अभियान बाद हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी के अंदर 36 बिरादरी का ध्यान रखा जाएगा और कम से कम दो महिलाएं व तीन युवाओं को शामिल किया जाएगा. कमेटी बनने के बाद सचिव स्तर का पदाधिकारी उसकी निगरानी करेगा.

Advertisement

दिल्ली-पंजाब में मुफ्त बिजली तो पंजाब में क्यों नहीं
उपाध्यक्ष बलबीर सैनी ने कहा कि आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक भी मेंबर न होने के बावजूद विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही है. सरकार की तरफ से जब भी कोई गलत नीति बनती है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उस नीति का विरोध करते हैं. प्रदेश के लोग बिजली के महंगे बिलों से परेशान हैं. आम आदमी पार्टी ने 9 जुलाई को बिजली आंदोलन का आगाज किया था. सभी विधानसभा के हर गांव में जाकर बताया कि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी जा रही है तो हरियाण में क्यों नहीं. इस आंदोलन से प्रदेश के लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में परिवार जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर घर घर जाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है. जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया, अब 2024 में प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement