IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने का शौक है और आप विदेश ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके काम की है. दरअसल, IRCTC की तरफ से एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको 6 रात और 7 दिन विदेश में रहने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपके रहने, खाने, घूमने, ठहरने का इंतजाम IRCTC की तरफ से किया जाएगा. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी डिटेल.
यहां जानें पैकेज डिटेल
इस पैकेज के लिए आपको 75,350 रुपये खर्च करने होंगे. जिसमें आपको पारो, पुनाखा,थिंपू घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रिप सितंबर के लिए है. जिसकी शुरुआत 5 सितंबर, 2024 को बेंगलुरु से होगी.
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
8595931291
8595931290
8595931292
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 7 दिन और 6 रात की होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
Scenic Bhutan Ex-Bengaluru पैकेज के लिए आपको अपनी जेब से 75,350 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज भी चुन सकते हैं. अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको ₹94140 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹78500, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹75350 लगेंगे.
अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से बेड के लिए आपको ₹62250 का टिकट बुक करना होगा. वहीं, अगर 5 से 11 साल का बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको ₹58150 का खर्च आएगा. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको ₹37850 रुपये का टिकट लेना होगा. तो
चलिए जानते हैं फ्लाइट डिटेल
इस ट्रिप के लिए आपको 05.09.2024 को बेंगलुरु से सुबह 08:20 मिनट पर फ्लाइट मिलेगी, जो आपको सुबह 11:25 में गुवाहाटी लेकर जाएगी. वहां, गुवाहाटी से आपको दोपहर 03:20 मिनट पर फ्लाइट मिलेगी, जो आपको शाम 04:45 बजे पारो पहुंचाएगी.
वापसी में आपको 11 सितंबर, 2024 को पारो से सुबह 07:50 बजे फ्लाइट मिलेगी, जो आपको सुबह 08:15 बजे गुवाहाटी पहुंचाएगी. इसके बाद आपको गुवाहाटी से दोपहर 11:55 बजे की फ्लाइट लेनी होगी, जो आपको 03:05 बजे बेंगलुरु पहुंचाएगी.
यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा के दौरान अपने पास 9 महीने की वैलिडिटी वाला अपना पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र साथ रखें. सभी पर्यटकों को पैकेज बुक करने की तारीख से 3 दिनों के भीतर अपने पैन कार्ड और पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र की एक कॉपी आईआरसीटीसी बेंगलुरु को जमा करनी होगी.
यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट
यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट से 20 परसेंट कॉस्ट काट कर दिया जाएगा. वहीं, 21 से 30 दिन पहले कैंसल करने पर 30 परसेंट, 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 60 परसेंट और अगर 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट कॉस्ट का 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
इस पते पर कर सकते हैं संपर्क
क्षेत्रीय कार्यालय (बेंगलुरु)
नंबर 82, एसएमआर आर्केड, डॉ.राजकुमार रोड,
राजाजीनगर, बेंगलुरु - 560 010।
फ़ोन: 080-43023088, 8595931291/90
ई-मेल:-
www.irctctourism.com
पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (बेंगलुरु)
कॉनकोर्स हॉल, बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन।
फ़ोन: 080 - 22960013, 8595931292
ई-मेल: - tifcsbc[at]irctc[dot]com
पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (मैसूर)
मुख्य प्रवेश द्वार के पास, मैसूर रेलवे स्टेशन।
फ़ोन: 0821 - 2426001, 8595931294
ई-मेल:- tifcmys@irctc.com
पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (हुबली)
हुबली रेलवे स्टेशन.
संपर्क करें: 8595931293
ईमेल-areaofficeubl[at]irctc[dot]com
aajtak.in