अब इन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस और सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों का टाइम शेड्यूल.

Advertisement
Railway Trains Stoppage Time Shedule Updates Railway Trains Stoppage Time Shedule Updates

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

त्योहारों के सीजन में एक तरफ जहां भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ा रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसी क्रम में गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का भाटपार रानी स्टेशन पर और ट्रेन नंबर 13163/64 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर ठहराव दिए जाने का फैसला किया है.

Advertisement

आइए देखते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163/64 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से प्रायौगिक तौर पर ठहराव किया जा रहा है.

> गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 04.13 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और 15 अक्टूबर से गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.18 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.


> इसी तरह 7 अक्टूबर से गाड़ी सं. 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 05.04 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 13164 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 21.58 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement