त्योहारों के सीजन में एक तरफ जहां भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ा रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसी क्रम में गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का भाटपार रानी स्टेशन पर और ट्रेन नंबर 13163/64 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर ठहराव दिए जाने का फैसला किया है.
आइए देखते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कटिहार मंडल के एकलाखी स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163/64 सियालदह-सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से प्रायौगिक तौर पर ठहराव किया जा रहा है.
> गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 04.13 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और 15 अक्टूबर से गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.18 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
> इसी तरह 7 अक्टूबर से गाड़ी सं. 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 05.04 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 13164 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 21.58 बजे एकलाखी स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
उदय गुप्ता