इंडिया टुडे ग्रुप की OTT प्लेटफॉर्म पर एंट्री, लॉन्च किया डिजिटल वेंचर 'India Today Originals'

भारत के सबसे भरोसेमंद मीडिया हाउस India Today Group ने अपने सबसे नए वेंचर India Today Originals को पेश किया है. ये वेंचर OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए नॉन-फिक्शन स्पेस में ओरिजिनल सीरीज और फीचर कंटेंट का हब बनेगा. Indian Predator- Diary of a Serial Killer नाम की सीरीज के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस वेंचर की शुरुआत हो रही है.

Advertisement
India Today Originals का लोगो India Today Originals का लोगो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

भारत के सबसे भरोसेमंद मीडिया हाउस India Today Group ने अपने सबसे नए वेंचर India Today Originals को पेश किया है. ये वेंचर OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए नॉन-फिक्शन स्पेस में ओरिजिनल सीरीज और फीचर कंटेंट का हब बनेगा. ये ओरिजिनल कंटेंट ऑडियो और वीडियो दोनों तरह के प्लेटफॉर्म्स के लिए होगा.

Indian Predator- Diary of a Serial Killer नाम की सीरीज के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस वेंचर की शुरुआत हो रही है. ये सीरीज 7 सितंबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement

India Today Originals इस साल दो सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाएगा. इसमें पहली सीरीज Netflix पर आएगी. जबकि Dancing on the Grave नाम की दूसरी सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.

दशकों की रिपोर्टिंग के अनुभव के साथ इंडिया टुडे समूह के पास कंटेंट का अतुलनीय पूल है. ओरिजिनल कंटेंट स्पेस में उतरने के लिए इंडिया टुडे पहले ही बेहतर स्थिति में खड़ा है. इसलिए ये नया वर्टिकल मीडिया हाउस की तरक्की और विस्तार में अगला मौलिक कदम है. प्रिंट, प्रसारण, रेडियो और डिजिटल हर माध्यम पर कहानी कहने में इंडिया टुडे ग्रुप का नाम जाना पहचाना है.

इंडिया टुडे ग्रुप का ये वेंचर भारतीय दर्शकों की डिजिटल कंटेंट को लेकर बदलती आदतों के अनुरूप है. समूह का डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए ऑडियो और वीडियो प्रोडक्शन में उतरना ना सिर्फ ये दिखाता है कि कैसे दुनियाभर में बदल रहे मीडिया और एंटरटेनमेंट के स्वरूप को लेकर वो सजग है, बल्कि स्टोरी रिपोर्टिंग की अपनी व्यापक विरासत को देशभर में पहुंचाने के लिए नए माध्यम भी तलाश रहा है.

Advertisement

कम समय में OTT प्लेटफॉर्म्स के विस्तार और लोकप्रियता के साथ विश्वसनीय भारतीय कंटेंट की जरूरत भी बढ़ी है. यहीं पर India Today Group का स्थान आता है, जिसके पास दशकों की रिपोर्टिंग के बाद कंटेंट का अतुलनीय पूल है.

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का कहना है, ''जब मैं स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी डॉक्यूमेंट्री देखती हूं, तो ये बात बिल्कुल साफ हो जाती है कि हमारे लिए ये बेहद सोचा-समझा कदम है. हम ब्रेकिंग न्यूज की स्पीड के साथ हर दिन, हर वक्त भारत में सबसे अच्छी स्टोरीज कवर करते हैं, तो क्या हम ज्यादा विस्तार वाले फॉर्मेट में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए अधिक जानकारी वाली सबसे अच्छी स्टोरी प्रोड्यूस नहीं कर सकते? India Today Originals को प्रोडक्शन पार्टनर बनाने का लाभ ये है कि आपको दो बातों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. पहला ये कि आपके पास उन स्टोरीटेलर्स तक पहुंच होगी जिन्होंने सबसे पहले उसके राज को खुलते देखा. दूसरा, इस बात की समझ होगी कि कैसे लंबे फॉर्मेट में किसी स्टोरी को ग्रैंड और ड्रामेटिक तरीके से दिखाया जाता है.''

चांदनी अहलावत डबास India Today Originals और Special Projects की बिजनेस हेड होंगी. इस बारे में चांदनी अहलावत डबास ने कहा, ''India Today Originals का लॉन्च होना मेरे लिए पर्सनल और प्रोफेशनल गर्व की बात है. हम पिछले दो साल से एक SBU बनाने में लगे रहे हैं और इस साल डॉक्यूमेंट्री स्पेस में दर्शकों को सबसे अच्छा वैश्विक कंटेंट देने जा रहे हैं. ये एक रोमांचकारी शुरुआत का साल है और अगले साल हमारा ध्यान इसके विस्तार पर होगा.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement