Kedarnath Dham yatra by helicopter: अगर आप केदारनाथ धाम घूमना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आया है. अब आप हेलिकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम का नाम 'हेलीयात्रा' रखा गया है, जिसके जरिए यात्रियों को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा.
हेलिकॉप्टर की सुविधा सेरसी, फाटा और गुप्तकाशी से शुरू की गई है. राहत की बात यह है कि केदारनाथ के लिए यह हेलिकॉप्टर यात्रा आपको बेहद सस्ती पड़ेगी. 1 मई से 7 मई के बीच यात्रा करने के लिए बुकिंग खिड़की खोल दी गई है. इसके बाद यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी द्वारा बता दिया जाएगा.
केदारनाथ धाम के लिए इस बार 9 हेली सेवाएं उड़ान भरेंगी. ये हेली सेवाएं केदारघाटी पहुंचने लगी हैं. 25 अप्रैल से धाम के लिए हेली सेवाएं संचालित होंगी. इस बार 90 प्रतिशत ऑनलाइन टिकट बुक होंगे. यात्री IRCTC की वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर अपना हेली टिकट बुक करा सकते हैं.
'हेलीयात्रा' के लिए चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है. उत्तराखंड सरकार की टूरिज्म वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन होगा. आइए जानते हैं हेलीकॉप्टर बुकिंग की पूरी प्रोसेस.
1 से ज्यादा लोगों के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
कई तीर्थयात्रियों की टिकट बुक करने के लिए आपको ग्रुप आईडी दर्ज करनी होगी. यदि एक व्यक्ति है तो उसके लिए विशिष्ट पंजीकरण संख्या (Unique Registration Number) दर्ज करना होगा.
1 आइडी पर 6 व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन की सुविधा
एक यूजर आइडी पर आप कम से कम 6 लोगों के लिए हेलिकॉप्टर की बुकिंग करा सकते हैं. अगर यात्री 12 से ज्यादा हैं तो 2 यूजर आइडी की जरूरत होगी. बता दें कि 2 से अधिक उम्र के बच्चे की पूरी टिकट लगेगी जिसमें अलग से सीट उपलब्ध कराई जाएगी. अगर बच्चा 2 वर्ष से कम का है तो उसका किराया नहीं लगेगा. एक बार की उड़ान में 2 छोटे बच्चे, 2 शिशु और 4 लोग ही बैठ सकेंगे.
स्थान पर पहुंचने पर दिखाना होगा आईडी प्रूफ और टिकट
टिकट बुकिंग के बाद हेलिकॉप्टर स्थान पर पहुंचने पर भी प्रूफ आइडी दिखानी होगी जिसमें टिकट, मूल आईडी प्रूफ, शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, प्रिंटेड टिकट का स्क्रीनशॉट दिखाना अनिवार्य है. अगर टिकट कहीं से कटा-फटा हुआ तो वह अमान्य नहीं होगा. वहीं, अगर टिकट नकली या डुप्लीकेट पाया जाता है उड़ान भरने पर रोक लगा दी जाएगी. इसके अलावा पुलिस हिरासत में भी लिया जाएगा.
याद रहे, बुकिंग स्लॉट के एक घंटे पर हेलीपैड पर पहुंचना है क्योंकि चेक-इन आइडी प्रूफ में समय लग सकता है. हेलिकॉप्टर में जगह के हिसाब से यात्रियों को बैठाया जाएगा. अगर एक समूह के यात्री ज्यादा हैं तो उनको दूसरे हेलिकॉप्टर में शिफ्ट किया जा सकता है.
सिर्फ शिशु का वजन ज्यादा होने पर देना होगा चार्ज
बता दें कि हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले बच्चे से लेकर बड़ों तक का वजन किया जाएगा. अगर किसी पैसेंजर का शिशु समेत वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा निकलता है तो उसके हिसाब से राशि का भुगतान करना होगा जिसकी कीमत 150 रुपए रखी गई है. बाकी हेलिकॉप्टर यात्रा का पूरा भुगतान आप आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि जैसे कई विकल्प से पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम, रेजरपे, आईसीआईसीआई आदि के तहत उपयोगकर्ताओं के लिए ईएमआई/बाद में भुगतान के विकल्प भी उपलब्ध हैं.
बुकिंग के बाद स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें:
क्या टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड मिलेगा?
टिकट बुक कराने के बाद अगर आप इसे कैंसिल कराना चाहते हैं तो इसके लिए गाइडलाइन्स के तहत रिफंड की सुविधा है. हेलिकॉप्टर प्रस्थान के 5 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर आपको टिकट बुकिंग की 75 प्रतिशत राशि ही वापस मिलेगी. वहीं, प्रस्थान के समय से 24 घंटे पहले कराते हैं तो यह घटकर 25 प्रतिशत हो जाएगी. इसके बाद टिकट कैंसिल कराने पर आपको राशि वापस नहीं दी जाएगी. याद रहे, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त आप सिर्फ 2 किलो वजन ही अपने साथ ले जा सकते हैं.
टिकट बुकिंग के लिए शुल्क कुछ इस प्रकार है
हेलिकॉप्टर टिकट बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी 300 प्रति यात्री + दोनों तरफ का GST चार्ज करेगा. चार्टर बुकिंग, काउंटर टिकट और ईक्यू टिकट सहित सभी हैलीकॉप्टर टिकटों के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 200 + जीएसटी चार्ज किया जाएगा.
aajtak.in