नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के सदस्यों की 7 जून को हुई बैठक के दौरान कई बातें निकलकर सामने आईं. इसमें अधिकतर राजनीतिक थीं. लेकिन संसद के सेंट्रल हॉल में सजे हुए रंग-बिरंगे प्लांट्स ने इस बार कई लोगों का ध्यान खींचा. चाहे स्पीकर के पोडियम के पीछे दिखने वाले गुच्छेदार प्लांट्स हों या प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी के पीछे दिखने वाले लाल, सफ़ेद और हरे रंग के प्लांट्स की सजावट हो, इन्होंने लोगों को काफी आकर्षित किया.
बता दें कि संसद में खिले चमकदार और दिल के आकार के पत्तों वाले पौधों को एंथुरियम या लेसलीफ़ के नाम से जाना जाता है. इसमें पत्ते के बीच एक पीले रंग का स्पैडिक्स होता है, स्पैडिक्स आमतौर पर पत्ते के बीचों बीच एक उभार की तरह होता है.
दरअसल, एंथुरियम एक उष्णकटिबंधीय यानी ट्रॉपिकल प्लांट है, जो अपनी दिल के आकार की पंखुड़ियों और चमकदार पत्तियों के लिए जाना जाता है. ये पौधा अधिकांश तौर पर अमेरिका में पाया जाता है. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में इन पौधों को उनकी विशेष बनावट के लिए पसंद किया जाता है. वास्तव में ये फूल नहीं होते हैं, लेकिन इन्हें सामान्य तौर पर विशेष फूल के रूप में ही पहचाना जाता है.
एंथुरियम में असली फूल स्पैडिक्स होता है, जो कि पौधे के बीचों बीच विकसित होता है. ये स्पाइक की तरह दिखाई देता है, यह पत्ते के स्पैथ यानी वो हिस्सा जिस पर पत्ता विकसित होता है, उससे जुड़ा होता है. एंथुरियम लाल, गुलाबी, सफेद और हरे सहित विभिन्न रंगों में मिलते हैं, ये सामान्य तौर पर इनडोर प्लांट है.
एंथुरियम किसका प्रतीक है?
फर्न्स एंड पेटल्स (F&P) पर एक ब्लॉग के अनुसार एंथुरियम दुनिया के सबसे दिलचस्प दिखने वाले विदेशी फूलों में से एक है, जो एक गिफ्ट के लिए अधिक प्रचलन में है. एंथुरियम भव्य शादियों की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फूल है. ये लाल, सफेद और गुलाबी रंगों में उपलब्ध हैं और सामान्य तौर पर ये आतिथ्य और खुशी का प्रतीक हैं.
प्रेम, दोस्ती और खुशी को दर्शाता है एंथुरियम
अपने सौंदर्य आकर्षण से परे एंथुरियम महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक महत्व भी रखता है. कई संस्कृतियों में इसे खुले दिल जैसे आकार के पत्तों के कारण आतिथ्य का प्रतीक माना जाता है. फूलों की भाषा में ये प्रेम, दोस्ती और खुशी को दर्शाता है. इस तरह की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एंथुरियम को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है. इसके अलावा ये भी माना जाता है कि एंथुरियम गुडलक लेकर लाता है और फेंग शुई प्रथाओं में ये निगेटिव एनर्जी से बचाता है.
aajtak.in