पूर्व सीजेआई बोबडे का नागपुर मिशन, हेडगेवार के पैतृक घर गए, भागवत और भैयाजी जोशी से मिले

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे मंगलवार को आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के घर पहुंचे थे. संघ के कुछ पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की.

Advertisement
पूर्व सीजेआई एसए बोबड़े नागपुर के ही रहने वाले हैं. पूर्व सीजेआई एसए बोबड़े नागपुर के ही रहने वाले हैं.

साहिल जोशी / योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • मंगलवार को पहुंचे थे पूर्व सीजेआई बोबडे
  • कुछ देर बिताने के बाद शाम को लौटे

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Justice SA Bobde) मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंचे थे. यहां से पूर्व सीजेआई बोबडे सीधे संघ मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी से भी हुई. 

आरएसएस के संस्थापक रहे डॉ. हेडगेवार का जन्म नागपुर में 1 अप्रैल 1889 को हुआ था. उन्होंने 1925 में दशहरे के दिन आरएसएस की स्थापना की थी. 21 जून 1940 को 51 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

Advertisement

पूर्व सीजेआई एसए बोबडे भी नागपुर के रहने वाले हैं. मंगलवार को जस्टिस बोबडे डॉ. हेडगेवार के निवास स्थान पर पहुंचे. ये वही घर था जहां डॉ. हेडगेवार रहा करते थे. इस दौरान जस्टिस बोबडे के साथ उनके क्लासमेट रहे प्रोफेसर हेमंत जांभेकर भी थे. उन्होंने आज तक से बात करते हुए बताया कि पूर्व सीजेआई को नागपुर स्थित अपने घर का रेनोवेशन करवाना है, इसलिए उन्हें देखना था कि डॉ. हेडगेवार का पुराना घर किस तरह रेनोवेट किया गया है. 

कुछ देर तक यहीं रुकने के बाद जस्टिस बोबडे यहां से चले गए. नागपुर के महाल इलाके में ही आरएसएस का मुख्यालय भी है. पूर्व सीजेआई बोबडे आरएसएस मुख्यालय भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और भैयाजी जोशी से भी मुलाकात की.

जस्टिस एसए बोबडे 18 नवंबर 2019 से 23 अप्रैल 2021 तक देश के 47वें चीफ जस्टिस रहे थे. 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में ही जस्टिस बोबडे का जन्म हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement