सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए हैदर और नासिर को जमानत दे दी है. दोनों आरोपी नवंबर 2023 से जेल में बंद हैं. कोर्ट ने कहा कि मुकदमा शुरू होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है और इसी वजह से जमानत दी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दोनों आरोपी एक हफ्ते के भीतर स्पेशल कोर्ट में पेश होकर जमानत की औपचारिकताएं पूरी करें.
यह भी पढ़ें: 'देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ का अवैध कब्जा...', केंद्र ने संसद में बताई कुल 872352 प्रॉपर्टीज की डिटेल
गौरतलब है कि हैदर और नासिर को ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले की शुरुआत सीबीआई की एक एफआईआर और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कई शिकायतों से हुई थी.
ईडी ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने करीब 36 करोड़ रुपये की आपराधिक आय को वैध मनी में बदल दिया. इस राशि का इस्तेमाल कथित तौर पर हैदर, नासिर और अन्य सहयोगियों के जरिए अचल संपत्तियां खरीदने में किया गया.
यह भी पढ़ें: 'इतिहास को भुला नहीं सकते, कई हिंदुओं ने भी दिया था वक्फ बोर्ड को दान', बंगाल विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी
अमानतुल्लाह खान को पहले ही मिली राहत
14 नवंबर को अदालत ने वक्फ बोर्ड मामले में अमानतुल्लाह खान को जमानत देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ ट्रायल शुरू होने में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार का बड़ा फैसला- राज्य के वक्फ बोर्ड को किया भंग
इससे बाद दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार कौसर इमाम सिद्दीकी को भी जमानत दे दी थी. सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के लिए 'मिडलमैन' के तौर पर प्रॉपर्टी खरीदी. जज ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बिना ट्रायल लंबी हिरासत के लिए फटकार लगाई थी और कहा था कि ऐसा करना कानून के नियमों और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.
संजय शर्मा