मई की 10 तारीख है और दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में नर्मी बनी हुई है. हालांकि दिन के समय गर्मी सताती है लेकिन सूरज की तपिश में कमी देखी जा रही है. इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है. देशभर के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. वहीं कई राज्यों प्री मॉनसून की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 मई को 40 डिग्री का टॉर्चर देखा जा सकता है यानी दिन के समय आज गर्मी का सितम देखने को मिलेगा लेकिन तेज हवाएं मौसम में नर्मी भी बनाए हुई हैं. सुबह और शाम को दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. आज सुबह भी तेज और ठंडी हवाओं से दिल्ली का सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी और रात में बूंदाबांदी की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
13 मई तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
बूंदाबांदी और तेज हवाओं का ये सिलसिला अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 13 मई तक बारिश, तेज हवाएं तो कभी आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 25 से 27 और अधिकतम तापमान 37 से 40 के बीच रह सकता है यानी कुल मिलाकर अभी दिल्लीवालों को भयंकर गर्मी से राहत रहेगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में भी आज बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश और तेज हवाएं संभव है.
इन राज्यों में भारी प्री-मॉनसून गतिविधि
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
देश के पूर्वी हिस्से, जो कभी अप्रैल में भीषण गर्मी से जूझते थे, पिछले चार दिनों से इन हिस्सों में लगातार प्री-मानसून गतिविधि हो रही है. कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई है. वहीं, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश हुई. इन भागों से गर्मी का प्रकोप खत्म हो गया है. अगले पांच दिनों में एक बार फिर प्री-मानसून गतिविधियों में उछाल की संभावना है और कुछ हिस्सों में तूफानी स्थिति की आशंका है.
aajtak.in