चेन्नई में सरकारी बस की खराब हालत के चलते एक महिला की जान पर बन आई. कारण, इस यात्रा कर रही एक महिला चलती बस का फर्श पर टूटने से नीचे गिर गई. इस घटना में महिला घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, महिला यात्री वल्लालर नगर से थिरुवेरकाडु के बीच चलने वाली बस नंबर 59 के अंदर बैठी थी. जैसे ही वह सीट से उठी, नीचे की फर्श टूट गई और महिला उससे नीचे गिर गई. देखते ही अन्य यात्रियों ने ड्राइवर को जानकारी दी.
इसके बाद ड्राइवर ने बस रोकी और महिला को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से गुस्साए यात्रियों की बस ड्राइवर और कंडक्टर से बहस भी हुई. उन्होंने दोनों से सवाल पूछे कि कैसे बस की खराब हालत के बारे में उन्हें पता नहीं था.
फिलहाल मामले की जानकारी होने पर परिवहन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री ड्राइवर और कंडक्टर से बहस कर रहे हैं. साथ ही बस की खस्ताहाल हालत दिखा रहे हैं.
प्रमोद माधव